Question Papers

जैसा की हम सभी जानते हैं कि इस वर्ष अंतिम मूल्यांकन कक्षा 1 से 8 तक का एंडलाइन आँकलन के रूप में ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाना है. 

इस हेतु कुछ दिशा निर्देश जो इस अल्प समय में आपको अपने विद्यार्थियों की तैयारी में मदद करेंगे - 


1. पाठ्य पुस्तक की पूर्णता पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित न करें. केवल अंतिम 40% भाग से ही एंडलाइन आंकलन होना है. अतः पहले के 60% भाग को इस सत्र के लिए छोड़ देवें. 

2. पाठ्य-पुस्तक के प्रश्न English के परिदृश्य में औचित्यहीन हैं. अतः लेसन को सरल तरीके से समझाकर बीच-बीच से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अति लघुउत्तरीय प्रश्नों की तैयारी करायें. 

3. मुख्य ध्यान सामान्य Grammar पर रहेगा अतः शुरूआती ज्ञान पर ध्यान केन्द्रित रखें. 

4. किसी चित्र को देखकर या किसी विषय पर सरल वाक्य लिखने का अभ्यास करायें.    

5. इस आँकलन में उनकी बौद्धिक और व्यावहारिक क्षमता को ज्यादा परखा जा रहा है अतः तथ्य आधारित प्रश्नों के बदले कौशल आधारित प्रश्नों पर कार्य करें. 

6. अंत में - बेसलाइन और मिडलाइन आँकलन के प्रश्न पत्रों को लें. प्रत्येक प्रश्न को बारी-बारी से लेवें और उसी पैटर्न पर 15-20 प्रश्नों के अभ्यास करायें. सफलता सुनिश्चित है. 

आपको और आपके विद्यार्थियों की सफलता की कामना के साथ 

इस सत्र के आंकलन प्रश्न पत्र - 


बेसलाइन आँकलन (जल्द ही)

मिडलाइन आँकलन (केवल अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र)

कक्षा 6 

कक्षा 7 

कक्षा 8 



No comments:

Post a Comment

You can post your opinions / reviews / feedbacks / request / suggestions in the comment box below ...