जल्द ही नवीन सत्र प्रारंभ हो रहा है. इस ब्लॉग पर बहुत सारा काम अभी तक बचा हुआ है जिसे इस सत्र में पूर्ण करने हेतु कटिबद्ध हूँ.इस सत्र से Lessons के Videos भी अपलोड करने की योजना है, जिस पर कार्य चल रहा है. जल्द ही नए स्वरुप और बेहतर कंटेंट के साथ यह ब्लॉग अपडेट होगा.

हमारे साथ बने रहिये 🙏

Sunday, February 23, 2020

Noun (संज्ञा)


 Noun (संज्ञा)

                   Noun का सरल सा अर्थ है – नाम. अतः किसी भी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम को संज्ञा कहते हैं. इसे कक्षा में पढ़ाना और पढ़ना बड़ा सरल है. किसी भी छात्र या छात्र से उसका नाम, उसके गाँव/शहर का नाम, कक्षा कक्ष की किसी वस्तु को इंगित करते हुए उसका नाम पूछिये – यक़ीनन आपको उत्तर मिलेगा. हर बच्चा ऊपर पूछे गए नाम जानता है अर्थात उसे वे ज्ञात हैं.

इसी ज्ञात से अज्ञात की ओर फिर क्यों न चले! उनसे पूछने के बाद हम कहें कि यही तो Noun अर्थात संज्ञा है.
1.    आपका नाम – व्यक्ति (Person) का नाम हो गया
2.    आपके गाँव या शहर का नाम – स्थान (Place) का नाम हो गया
3.    आपने जो पंखा, टेबल आदि वस्तुओं के नाम बताये – वस्तु (Thing) का नाम हो गया

Definition: The name of pereson place or thing is called as noun.
परिभाषा - किसी भी व्यक्ति, स्थान और वस्तु के नाम को संज्ञा कहते है।


Types of Noun (संज्ञा के भेद)



                Noun is classified into five parts in English Language. (संज्ञा पांच भागों में वर्गीकृत किया गया है)

1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
4) Material Noun (वस्तुवाचक संज्ञा)
5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
A Noun which belongs to a particular or individual name, person, place or thing is called as proper noun.
(जो किसी भी निश्चित व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध कराता है, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है।
Example -  Ram, Krishna, Durg, Chhattisgarh, India, Ganga, Himalaya etc.

 2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
Common nouns are the words which are used for a group or category of names. Like ‘Nisha’ is a girl’s name – so it is Proper Noun but ‘girl’ is a common noun as it indicate the common term. (जातिवाचक संज्ञा किसी जाति या श्रेणी का बोध कराते हैं, जैसे ‘निशा’ एक लड़की का नाम है तो वह Proper Noun होगा परन्तु ‘Girl याने लड़की’ लड़कियों की जाति या श्रेणी को बताती है तो वह Common Noun अर्थात जातिवाचक संज्ञा होगी.)
Example - Boy, Girl, Fruit, Tree, Cow, Horse, Mountain etc.

3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
Name that has been assigned to some special group is called collective noun.
(संज्ञा का वह रूप जिससे पूरे समूह का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है।)
Example -  Bunch, Bundle, Crowd, Pack, Team, Group etc.

4) Material Noun (द्रव्यवाचक या वस्तुवाचक संज्ञा)
A material noun is the name of matter or substance from which things are made.
 (वह संज्ञा जो द्रव्य या ऐसी वस्तु का नाम हो जिससे अन्य वस्तुएं बनती हों उसे द्रव्यवाचक या वस्तु वाचक संज्ञा कहते है।
Example -  Gold, Silver, Iron, Cotton etc.

5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)
Abstract Noun is the word which is used to show the quality of a person, place or thing.
(संज्ञा के जिस रूप से भाव का बोध हो वह भाववाचक संज्ञा कहलाती है)
Example -  Beauty, Intelligent, Kind, Honest,

यह लेख अभी अपूर्ण है.इसे जल्द ही पूरा करूँगा.

© 2020, Anupam Agrawal and CG-SCERT

No comments:

Post a Comment

You can post your opinions / reviews / feedbacks / request / suggestions in the comment box below ...